Surah Al Kafirun

 

  • क़ुल या अय्युहल काफिरुन
  • ला आ'अबुदु मा ता'आ बुदुन
  • वा ला अंतुम ए बिदुना माए अबुदु
  • वा ला एना आबिदुन मा अबादतुम
  • वा ला अंतुम ए बिदुना माए अबुदु
  • लकुम दीनुकुम वालियाद्दीन
        
    कहो: ऐ तुम जो ईमान को अस्वीकार करते हो!
    मैं उसकी पूजा नहीं करता जिसकी तुम पूजा करते हो,
    और न ही तुम उसकी पूजा करोगे जिसकी मैं पूजा करता हूँ।
    न मैं उनकी पूजा करूंगा जिनकी तुम पूजा करते हो, और
    न तुम उनकी पूजा करोगे जिनकी मैं पूजा करता हूं।
    तुम्हारे लिए तुम्हारा मार्ग बनो, और मेरे लिए मेरा।

Comments

Popular posts from this blog

Surah Al Zilzal

Surah Al-Asr